ट्रूक ने भारत में लॉन्च किए बड्स एस2, सिंगल चार्ज में मिलेगा 48 घंटे बैकअप

Truke Buds S2 launched in India, will get 48 hours of backup on a single charge
ट्रूक ने भारत में लॉन्च किए बड्स एस2, सिंगल चार्ज में मिलेगा 48 घंटे बैकअप
ईयरबड्स ट्रूक ने भारत में लॉन्च किए बड्स एस2, सिंगल चार्ज में मिलेगा 48 घंटे बैकअप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता कंपनी ट्रूक ने लेटेस्ट ईयरबड्स ट्रूक बड्स एस2 (Buds S2 TWS)  ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। Buds S2 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 48-घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। अब बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे 1,499 रुपए की रियायती कीमत में लॉन्च किया है।  

आपको बता दें कि, यह ईयरबड्स Truke Buds S1 के नेक्स्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इमे कीमत वाले Buds S2 में शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन...

Truke Buds S2 स्पेसिफिकेशन
Truke Buds S2 ईयरबड्स में 20 प्रीसेट ईक्यू मोड दिए गए हैं, जो कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देते हैं। पर्सनलाइज्ड EQ सेटिंग को इसके ऐप के जरिए सेट किया जा सकता है। ईयरबड्स स्लाइडिंग केस और इंस्टैंट पेयरिंग के साथ आता है।

कंपनी के अनुसार ट्रूक बड्स एस2 में किसी भी स्थिति में दो दिनों तक म्यूजिक सुनने से लेकर कॉल तक का समय मिलता है। बिना चार्जिंग केस के डिवाइस 10 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। वहीं कॉलिंग के दौरान यह एक पावरफुल क्वाड-माइक एनवायर्नेमेंटल नॉयज कैंसलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। 

इन ईयरबड्स में 10mm स्पीकर से अल्ट्रा-लो लेटेंसी और एक पावरफुल डीप बेस आउटपुट मिलता है। बात करें कनेक्टिविटी की बात तो यह फास्ट और स्टेबल कनेक्शन के लिए डायनेमिक स्पीकर ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है। 

Truke Buds S2 को एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कंपनी ने वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4-रेटिंग दी है।

Created On :   24 April 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story