Vivo V23e हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V23e launched, know price and specifications
Vivo V23e हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन Vivo V23e हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपना नया हैंडसेट Vivo V23e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

फिलहाल इस फोन में वियतनाम में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसे ​कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत करीब 27,900 रुपए है। 

शानदार साउंड और सुपर बैटरी लाइफ के साथ आता है एप्पल एयरपोड्स

Vivo V23e स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,400×1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्स्ल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन आई फोकस, सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट इरेज़र जैसे कैमरा मोड्स के साथ आएगा।

अपना पहला गेम अलग-अलग एप स्टोर पर उपलब्ध करेगी नेटफ्लिक्स

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। यह दो Arm Cortex-A76 कोर 2.05GHz और 6 Arm Cortex-A55 कोर के साथ आता है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4050mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि Vivo V23e स्मार्टफोन को 30 मिनट में 69% तक चार्ज किया जा सकेगा।
 

Created On :   8 Nov 2021 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story