27 मार्च को लॉन्च होगा Vivo V9, डुअल कैमरा सेटअप वाला है यह फोन

Vivo V9 With iPhone X-Like Notch Expected to Launch on March 27.
27 मार्च को लॉन्च होगा Vivo V9, डुअल कैमरा सेटअप वाला है यह फोन
27 मार्च को लॉन्च होगा Vivo V9, डुअल कैमरा सेटअप वाला है यह फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo का नया डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन संभवत: 27 मार्च को लॉन्च होगा। हाल में लीक हुई जानकारियों के मुताबिक इस फोन का नाम VIVO V9 होगा। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें फ्रंट में संभवत: आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया जा सकता है। साथ ही हैंडसेट में बेज़ल रहित डिजाइन होने की भी चर्चा तेज है। VIVO V9 स्मार्टफोन के बारे में वीवो के मलेशियाई ट्विटर हैंडल से जानकारी लीक हुई है। साथ ही कंपनी के इंडोनेशियाई सोशल मीडिया हैंडल ने भी कुछ टीजर जारी कर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का इशारा दिया है। सभी टीजर में फोन का पतला डिजाइन और फ्रंट में नॉच देखा गया है।

 

वीवी वी9 27 मार्च को भारत में हो सकता है लॉन्च, डुअल कैमरा सेटअप वाला है यह फोन



ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाले गए VIVO V9 के स्नैपशॉट एनज़ू सीएन ने चीनी सोशल साइट वीबो पर साझा किए हैं। इनमें एक होर्डिंग और लाइव फोटो है। हैंडसेट के बैक में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिख रहा है। साथ ही पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा है। वीवो की ब्रांडिंग फोन के पिछले हिस्से पर देखी गई है।

 

vivo

 

इन जानकारियों के अलावा वीवो के मलेशियाई ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई टीजर तस्वीर बुधवार और गुरुवार को साझा हुईं। इसमें दिख रहे स्पेसिफिकेशन को वीवो वी9 से जोड़कर देखा जा रहा है। परफेक्ट सेल्फी कैंपेन के साथ टीज किए गए एक वीडियो के मुताबिक हैंडसेट में नॉच की पुष्टि हुई है।

 

vivo

 

हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की सटीक जानकारी 27 मार्च को फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। सप्ताह की शुरुआत में वीवो ने एपेक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था, जिसमें 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। साथ ही हैंडसेट में घूमने वाला सेल्फी कैमरा भी है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होकर आया है। इसमें 5.99 इंच का ओलेड डिस्प्ले है और फोन की आधी स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। साल 2018 के बीच फोन का बहुतायात में निर्माण शुरू हो जाएगा।

Created On :   9 March 2018 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story