Jio को पटखनी देने Vodafone का दांव, 198 रुपये में मिलेगा ये फायदा

Vodafone Rs. 198 Prepaid Pack Revised to Offer 1.4GB Data per Day.
Jio को पटखनी देने Vodafone का दांव, 198 रुपये में मिलेगा ये फायदा
Jio को पटखनी देने Vodafone का दांव, 198 रुपये में मिलेगा ये फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूजर को किफायती डेटा देने की जंग में अब जियो और एयरटेल के साथ वोडाफोन भी शामिल हो गया है। वोडाफोन के मौजूदा 198 रुपये के प्लान में अब यूजर को 1.4 जीबी 3जी व 4जी डेटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। अभी तक यूजर इस प्लान में 1 जीबी प्रतिदिन 3जी व 4जी डेटा का लाभ ले रहे थे। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हुए प्लान को पोस्ट कर दिया है, जहां से यूजर सीधे इस प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको पहले की तरह देशभर में कहीं भी मुफ्त लोकल/एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही 28 दिन तक आप 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ भी इस ऑफर के तहत उठा पाएंगे।

पहले यूजर को इस प्लान में 1 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 28 दिन तक 28 जीबी डेटा मिलता था, जो अब 39.2 जीबी (1.4 जीबी प्रतिदिन) 28 दिन के लिए मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 199 रुपये के प्लान का भी ज़िक्र किया है, जिसमें डाटा, कॉल व एसएमएस के सभी लाभ 198 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। आपको बता दें कि कंपनियां 1-2 रुपये का यह अंतर सर्कल के आधार पर रखती हैं।

 

Image result for vodafone
 

 

ज्ञात हो कि जियो और एयरटेल के बीच यूजर को कम दाम में ज्यादा डेटा देने की होड़ मची है। जनवरी के पहले सप्ताह में या तो 1 जीबी वाले सभी प्लान में 50 फीसदी डेटा की बढ़त दी है या फिर प्लान की कीमत में 50 फीसदी की कटौती की है। हाल में ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल ने अपने पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था। जियो से मुकाबला करते हुए एयरटेल ने 149 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देना शुरू कर दिया था, जो पहले पूरे  28 दिन के लिए दिया जाता था।

एयरटेल के 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि ग्राहकों 3जी/4जी स्पीड में इस्तेमाल करने के लिए कुल 39.2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त हैं। वहीं, रिपब्लिक डे 2018 ऑफर के तहत जियो के 198 रुपये वाले प्लान में 28 तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल और जियो ऐप्स के लिए मुफ्त एक्सेस मिल रहा है। यह प्लान अब जियो के 299 रुपये जैसा है और दोनों में समान सुविधाएं मिलती हैं।

वोडाफोन के अन्य प्लान की बात करें तो 349 रुपये का एक प्लान कंपनी दे रही है, जिसमें यूजर को 28 दिन तक 2 जीबी 3जी व 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, अगर आप 1 जीबी 3जी व 4जी डेटा का मज़ा 70 दिन की वैधता के साथ लेना चाहते हैं तो आपको वोडाफोन का 399 रुपये वाला प्लान अपनाना होगा।

Created On :   30 Jan 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story