- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- WhatsApp पर जल्द होगी ग्रुप वीडियो...
WhatsApp पर जल्द होगी ग्रुप वीडियो कॉलिंग, जल्द मिलेगा स्टीकर फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक की सालाना कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें WhatsApp के नए फीचर के बारे में भी जानकारी दी गई। फेसबुक के "क्लियर हिस्ट्री", "डेटिंग सर्विस" के अलावा कंपनी के सीईओ व को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के नए फीचर से भी पर्दा उठाया। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर दिया जाएगा। मंगलवार को अपने भाषण में जकरबर्ग ने WhatsApp के इस फीचर का प्रमुखता से जिक्र किया। कंपनी ने अलग से ब्लॉग पोस्ट के जरिए WhatsApp में बहुप्रतीक्षित "स्टीकर" फीचर के भी जल्द आने की बात कही।
पोस्ट के हवाले से कहा गया, WhatsApp में वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर खासा लोकप्रिय हैं। हम यह साझा करते हुए उत्साहित हैं कि जल्द ग्रुप कॉलिंग का फीचर भी इसमें जोड़ा जाएगा। इसके अलावा WhatsApp में स्टीकर भी दिए जाएंगे। बता दें कि WhatsApp थर्ड पार्टी द्वारा तैयार किए गए स्टीकर को व्हाट्सऐप में देगा, जिसे यूजर चैट के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि "हाइक" और फेसबुक मैसेंजर में पहले ही स्टीकर के फीचर दिए जा चुके हैं।
जकरबर्ग ने इस मौके पर बताया कि WhatsApp का स्टेटस फीचर दुनियाभर में 45 करोड़ से ज्यादा यूजर द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है। साथ ही WhatsApp बिजनेस ने हाल में सर्विस टारगेटिंग बिजनेस फीचर शुरू किया है, जिसके दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा यूजर हो गए हैं। कंपनी ने खुलासा किया कि व्हाट्सऐप के जरिए 2 अरब से ज्यादा यूजर हर दिन वीडियो व ऑडियो कॉल करते हैं।
Created On :   2 May 2018 10:58 AM IST