- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 31 दिसंबर के बाद कई प्लेटफार्म पर...
31 दिसंबर के बाद कई प्लेटफार्म पर WhatsApp नहीं करेगा काम , जानें कारण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट Facebook के मालिकाना हक वाला WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मेसेजिंग एप में से एक है। कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए समय समय पर नए फीचर्स भी उपलब्ध कराती रही है, लेकिन 31 दिसबंर 2018 के बाद WhatsApp अपने कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में सपोर्ट बंद करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp इस प्लेटफार्म के लिए फीचर डिवेलप नहीं करेगा। ऐसे में उन यूजर्स के लिए परेशानी होगी, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स वाले स्मार्टफोन को यूज कर रहे हैं।
फीचर्स डिवेलप नहीं
WhatsApp के अनसाार यह इस निर्णय का कारण इन प्लेटफार्म के लिए सक्रियता के साथ फीचर्स डिवेलप नहीं करना है। कंपनी का कहना है कि कुछ फीचर्स किसी भी समय बंद हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2017 के बाद WhatsApp ने कु कई प्लेटफार्म पर काम करना बंद कर दिया है। इनमें BlackBerry OS और BlackBerry 10 के साथ Windows Phone 8.0 शामिल है, जिनके लिए WhatsApp ने सपॉर्ट बंद कर दिया था।
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम
रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp 1 फरवरी 2020 से अपने कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा। इनमें Android 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के साथ-साथ iPhone iOS7 शामिल हैं। इसके अलावा WhatsApp उन सिस्टम पर भी काम नहीं करेगा, जो इससे पुराने वर्जन के अंतर्गत आएंगे।
31 दिसंबर 2018 से WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाने वाले यूजर्स में Nokia के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के यूजर्स भी शामिल हैं। ये यूजर्स अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे। खबरों के अनुसार Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन में WhatsApp के कुछ फीचर्स कभी भी बंद हो सकते हैं। दरअसल WhatsApp इस प्लेटफार्म के लिए फीचर डिवेलप नहीं करता है।
Created On :   23 Dec 2018 10:36 AM IST