- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- दुनिया का पहला Fidget Spinner...
दुनिया का पहला Fidget Spinner मोबाइल फोन लॉन्च, कीमत उम्मीद से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों fidget spinner काफी पॉपुलर हुआ था और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन अब एक कंपनी ने ऐसा मोबाइल फोन बनाया है जो fidget spinner की तरह भी काम कर सकता है। इस कंपनी का नाम है Chilli International Holding (HK), जो हांगकांग की है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में fidget spinner मोबाइल फोन Chilli K188 लॉन्च किया है, ये फोन दुनिया का पहला fidget spinner मोबाइल फोन है। इसके अलावा कंपनी ने एक और Chilli F05 फोन भी मार्केट में उतारा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को कम कीमत में उतारा गया है और ये दोनों ही फोन दिखने में काफी स्टायलिश हैं।
क्या है Chilli K188 और Chilli F05 की कीमत?
Chilli K188 की कीमत की बात करें तो इसे 1,200 से 1,300 रुपए तक में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है। वहीं Chilli F05 की कीमत 1,500 रुपए से लेकर 1,700 रुपए तक रखी गई है। Chilli K188 को गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उतारा गया है।
Chilli K188 के फीचर्स:
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.44 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 32MB की रैम है और इसमें 500 कॉन्टेक्ट्स और 200 मैसेज को स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ डायलर फंक्शन है, जिसके जरिए फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके फोन कॉल किया जा सकता है और रिसीव भी किया जा सकता है। ये फोन dual sim को सपोर्ट करता है, लेकिन ये 2G नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसकी बैटरी 280mAh की है और ये फोन ब्लूटूथ हैडसेट को भी सपोर्ट करता है।
Chilli F05 के फीचर्स:
Chilli F05 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 2.4 IPS LCD डिस्प्ले है। ये फोन भारत का पहला A-GPS टेकनीक से लैस फीचर फोन है, जिसके जरिए किसी की भी लोकेशन आसानी से पता की जा सकती है। इसके साथ ही ये फोन भी dual sim सपोर्टेड है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में Whatsapp का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके रियर में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Created On :   28 Sept 2017 11:34 AM IST