गेमिंग के दीवानों के लिए Xiaomi लाने वाली है स्मार्टफोन

Xiaomi Blackshark Gaming Smartphone Now Spotted on Geekbench
गेमिंग के दीवानों के लिए Xiaomi लाने वाली है स्मार्टफोन
गेमिंग के दीवानों के लिए Xiaomi लाने वाली है स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने "वैल्यू फॉर मनी" स्मार्टफोन लाकर खूब लोकप्रियता बंटोरी है। अब कंपनी गेमिंग फोन तैयार कर रही है, जो "ब्लैकशार्क" कोडनाम के साथ देखा गया है। स्मार्टफोन पिछले महीने बेंचमार्क साइट एनटूटू पर देखा गया था। अब गीकबेंच पर इसके परिणाम देखे गए हैं। स्लैशलीक्स के हवाले से गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया है कि शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। कहा गया है कि इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम भी इसमें देखे गए हैं। ये परिणाम, पिछली एनटूटू लिस्टिंग से मिलते-जुलते हैं। जानकारी मिली है कि हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। साथ ही इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसी तरह लिस्टिंग में स्मार्टफोन ने एनटूटू बेंचमार्क में बेहतर स्कोर हासिल किए हैं।

 

Xiaomi लाने वाली है गेमिंग के दीवानों के लिए स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम होने का खुलासा



हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शाओमी इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने मोबाइल गेमिंग कंपनी कथित तौर पर एक मोबाइल गेमिंग कंपनी शुरू कर चुकी है। इसका नाम ब्लैक शार्क है, जिसके हैंडसेट लेकर आने की चर्चा है। ब्लैक शार्क साइट ने भी शाओमी को प्रमुख निवेशक करार दिया है, लेकिन स्मार्टफोन आने को लेकर कुछ भी ज़ाहिर नहीं किया है।

 

Image result for Xiaomi Blackshark


जितनी भी जानकारी अब तक हाथ लगी है, उससे यह साफ नहीं हुआ है कि फोन के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे और यह किन फीचर के साथ दस्तक देगा। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर यदि इसमें दिया जाता है तो संभवत: यह कंपनी का थोड़ा महंगा फोन हो सकता है। यह प्रोसेसर कंपनी के आगामी मी मिक्स 2एस में आ रहा है, जो 27 मार्च को लॉन्च होगा। इस महीने की शुरुआत में शाओमी मी 7 भी गीकबेंच पर डीपर नाम से देखा गया था। साथ ही शाओमी बर्लिन भी स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ बेंचमार्क साइट पर दिखा था।

Created On :   19 March 2018 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story