- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- शाओमी Mi 7 स्मार्टफोन के बारे में...
शाओमी Mi 7 स्मार्टफोन के बारे में बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब तक हम शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में इतना जान पाए हैं कि Mi 7 साल 2018 के पहले क्वार्टर में पेश किया जाएगा या दूसरे क्वार्टर में भी इस फोन को पेश किया जा सकता है। अगर सामने आई नई अफवाह की मानें तो स्मार्टफोन की प्रोडक्शन अगले साल फरवरी में शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि हम फरवरी के बाद आने वाले महीने में इस फोन को लॉन्च होते हुए देख सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। यह अफवाह एक लीक के बाद सामने आई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि MWC 2018 के दौरान शाओमी अपने प्रमुख स्मार्टफोन को फरवरी की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
आज सामने आई नई अफवाह की माने तो शाओमी Mi 7 में वायरलैस चार्जिंग (Qi standard) होगी। इससे पहले सिंतबर में सामने आई जानकारी में बताया गया था कि कंपनी इस फोन में वायरलैस पावर Consortium (WPC) का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा अफवाह इस बात की भी है कि कंपनी इस फोन में 2017 iPhone में इस्तेमाल किए गए Broadcom chip और NXP transmitter को पेश करेगी। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि Mi 7 में थिन बेजल होंगे या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन के साथ OLED डिसप्ले पेश करेगी।
Mi 7 अपकमिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन को 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी Mi 6 में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं था तो हो सकता है कि Mi 7 में भी इसे न दिया जाए। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया जा सकता है।
अगर इसकी तुलना में हम बात करें Mi 6 की तो इसमें 5.15-इंच 1080p डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा Mi 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर कार्य करता है। फोन में 6GB रैम दी गई है। वहीं, यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। रियर में 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
Created On :   4 Dec 2017 11:11 AM IST