- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi ने Mi A1 को स्पेशल एडिशन...
Xiaomi ने Mi A1 को स्पेशल एडिशन Vivid Red कलर में किया पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में Xiaomi ने अपने Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन को एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया था। इसके अलावा स्मार्टफोन को स्टॉक एंड्राइड के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने जल्दी में ही इसके एक नए स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी यह नया स्पेशल वेरिएंट महज इंडोनेशिया ने ही सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi की ओर से Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन के एक स्पेशल एडिशन को भी पेश कर दिया गया है, हालाँकि क्या है जो इस स्मार्टफोन को स्पेशल बना रहा है? और यह सवाल सभी पूछने वाले हैं तो आइये आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को एक स्पेशल विविड रेड कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बाहरी रंग के अलावा स्मार्टफोन में कुछ भी बदलाव नहीं है। और महज इसे एक स्पेशल एडिशन नाम दिया गया है। स्मार्टफोन में एक 5.5-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 1080×1920 पिक्सेल के साथ फोन में मौजूद है।
साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफोन में इसे शक्ति प्रदान करने के लिए स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। जो एक ओक्टा-कोर CPU है और इसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है। साथ ही इसमें एड्रेनो 506 GPU भी दिया गया है। स्मार्टफोन में एक 4GB की रैम दी गई है, साथ ही यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है। अगर आप इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन में बैक पर एक ड्यूल कैमरा दिया गया है, आपको बता दें कि यह दोनों ही सेंसर 12-मेगापिक्सल के हैं। इसमें से एक वाइड एंगल व्यू के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 3080mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा फोन में एक रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस रेड कलर के अलावा स्मार्टफोन को आप ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में भी ले सकते हैं।
इस स्पेशल एडिशन को आप अभी इस समय के लिए महज इंडोनेशिया ने भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन यहाँ 3.099.000 rupiahs में ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर डॉलर और भारतीय कीमत की चर्चा करें तो यह क्रमश: 228 डॉलर और लगभग Rs. 15,000 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
Created On :   15 Dec 2017 12:22 PM IST