फोन बाजार में धमाल रहा Mi A1 नए रंग में पेश, जानें क्या है खास

Xiaomi Mi A1 Special Edition Red Colour Launched in India: Price, Specifications .
फोन बाजार में धमाल रहा Mi A1 नए रंग में पेश, जानें क्या है खास
फोन बाजार में धमाल रहा Mi A1 नए रंग में पेश, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो रियर कैमरे वाले मी ए1 स्मार्टफोन को नए अवतार में भारतीय मार्केट में उतार दिया है। शाओमी मी ए1 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के लाल रंग वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये होगी। जानकारी दी गई है कि Xiaomi ने इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में छुट्टियों के सीज़न को ध्यान में रखकर उतारा गया है। बता दें कि शाओमी मी ए1 स्पेशल एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध होगा।

मजेदार बात यह है कि Xiaomi Mi A1 का यह वेरिएंट मी फैन सेल में मात्र 12,999 रुपये में मिलेगा। यह जानकारी शाओमी इंडिया ने ट्वीट करके दी। बता दें कि इस स्पेशल वेरिएंट को पिछले हफ्ते ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Mi A1 Special Edition Red में नए कलर वेरिएंट के अलावा सभी स्पेसिफिकेशन रेगुलर मी ए1 वाले ही हैं। Xiaomi Mi A1 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया ऑप्टिकल ज़ूम डुअल कैमरा सेटअप। इसके अलावा यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। शाओमी मी ए1 स्पेशल एडिशन रेड वेरिएंट 20 दिसंबर से सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। फोन को मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। मी होम स्टोर और मी पार्टनर स्टोर में भी फोन को उपलब्ध कराया जाएगा।

Image result for xiaomi mi a1 red edition

 

शाओमी mi a1 के स्पेसिफिकेशन 

शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम डिज़ाइन के साथ आता है। अगर आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं तो दो नैनो सिम लगा पाएंगे।


अब बात हैंडसेट के सबसे अहम फीचर डुअल कैमरे की। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। यही कैमरा सेटअप हमें फ्लैगशिप शाओमी मी 6 में भी देखने को मिला था। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी ए1 के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। यह आज की तारीख में गैर-गूगल स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस है। मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। इसकी बैटरी 3080 एमएएच की है। Xioami M A1 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.4x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

Created On :   20 Dec 2017 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story