- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi Mi MIX 2S होगा क्वालकॉम...
Xiaomi Mi MIX 2S होगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले साल अपना Mi MIX 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन में दिए गए बेजल लेस डिजाइन के चलते फोन काफी सुर्खियों में रहा। अब कंपनी Mi MIX 2 का अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च करने को तैयार है। खबरें हैं कि नया Xiaomi Mi MIX 2S पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को खासतौर पर कैमरा और AI फीचर के लिए बनाया गया है। चीनी ब्लॉग IT168 के मुताबिक, शाओमी अगले महीने स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी 2018) में अपना Xiaomi Mi MIX 2S लॉन्च कर सकती है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के अलावा, मी मिक्स 2एक्स में ज्यादा बेहतर कैमरा भी दिया जाएगा। इससे पहले भी खबर आई थी कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2018 में मी7 की जगह मी मिक्स 2एस स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है, जिसके 100 फीसदी पतले बेजल वाले डिस्प्ले के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इससे पहले नवंबर में मी मिक्स 2एस स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई थी। लीक हुई तस्वीरों से खुलासा होता है कि अगला मी मिक्स स्मार्टफोन कंपनी की इस सीरीज की खासियत बेजल लेस डिस्प्ले को बरकरार रखेगा। हालांकि, ऊपर से आईफोन X की तरह दिख रहा डिवाइस थोडा अजीब लगता है। लीक तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि कथित Mi MIX 2s में ऊपर की तरफ सेंसर, ईयरपीस और फ्रंट कैमरा होंगे।
चूंकि अभी ये जानकारियां लीक और ख़बरों पर आधारित हैं। इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि शाओमी मी मिक्स 2एस के बारे में कंपनी द्वारा किसी भी आधिकारिक जानकारी मिलने तक इंतज़ार करें। चीनी स्मार्टफोन निर्माता का प्रीमियम बेजल-लेस स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2 अभी भारत सहित कई दूसरे बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शाओमी मी मिक्स 2 की कीमत भारत में 35,999 रुपये है। शाओमी मी मिक्स 2 की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 5.99 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है (1080x2160 पिक्सल्स) जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है।
Created On :   30 Jan 2018 1:02 PM IST