Xiaomi के Mi MIX 2S का कैमरा होगा बहुत 'होशियार'

Xiaomi Mi MIX 2S to Have AI Camera Features, Teaser Hints.
Xiaomi के Mi MIX 2S का कैमरा होगा बहुत 'होशियार'
Xiaomi के Mi MIX 2S का कैमरा होगा बहुत 'होशियार'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन Mi MIX 2S में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस कैमरा होगाा। यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से सामने आई है। हैंडसेट 27 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी ने नई टीजर तस्वीर जारी कर "ताली बजाते हुए हाथ" दिखाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में एआई कैमरा फीचर होगा। नया टीजर, उस वीडियो टीजर के ठीक बाद सामने आया है, जिसमें फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर  होने की जानकारी दी गई थी।

टीजर तस्वीर में दिख रही तालियों को लेकर चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर बताया गया है कि हैंडसेट में हाई-स्पीड वीडियोग्राफी का अनुभव दिया जाएगा। यह 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का भी इशारा दे रहा है। साथ ही फोन के 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो-मोशन का मजा देने की भी चर्चा तेज है। हालांकि, यह सैमसंग एस9 के स्लो मोशन फीचर को टक्कर तो नहीं देगा लेकिन यूजर को पहली बार शाओमी के फोन में यह आनंद उठाने का मौका मिल सकता है। एंड्रॉयड फ्लैगशिप में पिक्सल 2एक्सएल से इसका मुकाबला जरूर होगा।

 

xiaomi

 

अगर यह फीचर स्लो-मोशन नहीं हुआ तो ताली बजाकर ऑटो-फोकस की सुविधा कंपनी दे सकती है। नया ऑटो-फोकस फीचर आगामी फोन के पिछले वर्जन मी मिक्स 2 से तेज होगा। हाल में लीक हुई जानकारी में सामने आया था कि कस्टम रोम दिए जाने के चलते इसमें सोनी आईएमएक्स63 इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। सेंसर आखिरी बार जेनफोन 5जेड में देखा गया था। इसमें 12 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन था और कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस तकनीक से लैस था। हाल में लीक हुई नई टीजर तस्वीर के मुताबिक, फोन में एआई कैमरा के कुछ फीचर से पर्दा उठा है। इनमें नए ब्यूटिफिकेशन मोड और टेक्सट व तस्वीर रिकग्निजन क्षमताएं शामिल हैं।


अफवाहों की मानें तो मी मिक्स 2एस में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा। रैम 8 जीबी होंगे। इसमें 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। फोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 4400 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग तकनीक होने की भी बात सामने आ रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में आईफोन एक्स जैसा नॉच भी दिया जाएगा।

Created On :   15 March 2018 10:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story