- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन अमेजन...
Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर होगा एक्सक्लूसिव उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी भारत में बुधवार को अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस दिन Redmi 5 स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और खरीदने के लिए उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी द्वारा Redmi 5 को ‘compact powerhouse’ के रूप में टीज किया गया था। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि इसे अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध कराया जाएगा।
अमेजन इंडिया पर एक नया वेबपेज स्थापित किया है, जिसमें Redmi 5 को एक्सक्लूसिव रूप में दिखाया गया है और ‘coming soon’ से लिस्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि सभी शाओमी प्रोडक्ट वैकल्पिक रूप से mi.com और ऑफलाइन mi होम स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।
शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट 14 मार्च को 3:00 PM पर होने की जानकारी दी गई है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि उसी समय स्मार्टफोन लिस्ट हो जाएगा और प्री-बुकिंग के लिए आ जाएगा।
शाओमी Redmi 5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi 5 पहले से चीन में उपलब्ध था। चीन में यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट, 2जीबी RAM + 16जीबी ROM मॉडल जिसकी कीमत RMB 799 (लगभग 7,800 रुपए), 3जीबी RAM + 32जीबी ROM मॉडल जिसकी कीमत RMB 899 (लगभग 8,800 रुपए) और 4जीबी रैम + 32जीबी ROM मॉडल, जिसकी कीमत RMB 1,099 (लगभग 11,000 रुपए) है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इसे भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगी या नहीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच HD+ डिसप्ले एस्पेक्ट रेशियो 18:9 के साथ दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 ऑक्टा-कोर एसओसी पर आधारित है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Redmi 5 एंड्राइड 7.1 नौगट MIUI 9 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ 4.2, हाईब्रिड ड्यूल सिम/माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।
Created On :   12 March 2018 12:08 PM IST