- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- शाओमी Redmi 5A आज पहली बार सेल के...
शाओमी Redmi 5A आज पहली बार सेल के लिए होगा पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 5A को पेश किया था। वहीं, आज कंपनी पहली बार इस फोन को सेल के लिए पेश करेगी। इस स्मार्टफोन की सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा।
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसके पहले वेरिएंट में 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम दी गई है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 32जीबी स्टोरेज 3जीबी रैम के साथ है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है
पहली बार सेल के लिए आ रहे इस डिवाइस के साथ कई ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं। शाओमी ने घोषणा की है कि पहले 5 मिलियन Redmi 5A (16जीबी) डिवाइस को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट के बाद इस हैंडसेट की कीमत 4,999 रुपए रह जाती है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट और mi.com पर वैध होगा। इसके अलावा mi.com पर उपभोक्ताओं को एक्सिडेंटल प्रोटेक्शन और लिक्यूड डेमेज के लिए Mi protect 499 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। आखिर में इस डिवाइस के साथ रिलायंस जियो कस्टमर्स 1,000 रुपए का कैशबैक Jio Digital Life से ले सकते हैं।
आपको बता दें कि आज यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर और पार्टनर स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। Redmi 5A स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
शाओमी Redmi 5A की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी (1280×720 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Redmi 5A स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। साथ ही इसमें burst मोड, HDR मोड और panorama मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Redmi 5A में 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।
पावर बैकअप के लिए शाओमी Redmi 5A स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Created On :   7 Dec 2017 12:04 PM IST