अब दुकानों से खरीदा जा सकेगा Xiaomi Redmi Note 5

Xiaomi Redmi Note 5 Offline Pre-Bookings Begin,Deliveries Start March 8
अब दुकानों से खरीदा जा सकेगा Xiaomi Redmi Note 5
अब दुकानों से खरीदा जा सकेगा Xiaomi Redmi Note 5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने पिछले महीने रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो भारतीय बाजार में उतारे थे। लॉन्च के बाद शाओमी के ये लोकप्रिय स्मार्टफोन, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर बंपर बिके। कंपनी ने वादा किया था कि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुंचने की दिशा में हैंडसेट ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। अब इसे लेकर जानकारी सामने आ रही है कि रेडमी नोट 5 की ऑफलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे किसी भी आम मोबाइल फोन की दुकान से 2,000 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है।
 

Image result for redmi note 5

 

रेडमी नोट 5 प्रो की बात करें तो यह हैंडसेट भी जल्द ऑफलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। पार्टनर स्टोर से खरीदने पर ऑनलाइन कीमत पर 500 रुपये अतिरिक्त प्रीमियम राशि के तौर पर देना होगा। रेडमी नोट 5 को थर्ड पार्टी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदने पर 3 जीबी/32 जीबी वैरिएंट 10,499 रुपये में मिलेगा। वहीं 4जीबी/64जीबी वैरिएंट के यूज़र को 12,499 रुपये चुकाने होंगे। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर फोन की कीमत 9,999 रुपये और 11,999 रुपये (क्रमश: दोनों वैरिएंट के लिए) है। जैसा कि हमने बताया, ग्राहक को 2,000 रुपये बुकिंग राशि के तौर पर देने होंगे। इसी तरह रेडमी नोट 5 प्रो के लिए भी ऑनलाइन कीमत के अलावा 500 रुपये की प्रीमियम राशि देनी होगी। रेडमी नोट 5 प्रो की ऑनलाइन कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है और 16,999 रुपये तक जाती है।

 

शाओमी रेडमी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन

 

 

Image result for redmi note 5


डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है।

शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है,लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वजन 180 ग्राम।

रेडमी नोट 5 प्रो स्पेसिफिकेशन

 

Image result for redmi note 5


रेडमी नोट 5 की तरह डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।


Xiaomi Redmi Note 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वजन 181 ग्राम।

Created On :   5 March 2018 12:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story