- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi 4 से बेहतर है रेडमी की Y1,...
Redmi 4 से बेहतर है रेडमी की Y1, जानें फोन की खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने भारत में फिर अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन की कीमत 8,999 रुपये और 6,999 रुपये है। इन दोनों फोन में रेडमी 4 वाला प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ऐसे में सवाल उठता है कि एक ही कीमत में मिलने वाले ये तीनों फोन एक-दूसरे से अलग कैसे हैं? आइए जानते हैं।
Xiaomi Redmi Y1
सबसे पहले शाओमी Redmi Y1 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Y1 Lite
Redmi Y1 Lite में भी 5.5 इंच की डिस्प्ले, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi 4
फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, डुअल हाइब्रिड सिम सेटअप (एक साथ 2 सिम), 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी, बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज 6,999 रुपये, 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
अब तीनों फोन में कुछ फीचर्स सामान हैं और कुछ अलग। रेडमी 4 और Redmi Y1 में प्रोसेसर, रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर, सामान हैं, जबकि इन दोनों फोन की डिस्प्ले अलग-अलग हैं। इसके अलावा अच्छी बात यह है कि Redmi Y1 और Redmi Y1 लाइट में दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगाए जा सकेंगे, जबकि रेडमी 4 में ऐसा संभव नहीं है। इसके अलावा Redmi Y1 में रेडमी से बढ़िया कैमरा है, हालांकि इसमें रेडमी 4 के मुकाबले बैटरी कमजोर है। तो अब फैसला आप कीजिए आप को कौन सा फौन लेना है।
Created On :   5 Nov 2017 10:30 AM IST