शाओमी 27 अप्रैल लॉन्च करने नई स्मार्ट टीवी 5ए, लॉन्च से पहले माइक्रोसाइट को लाइव किया

Xiaomi to launch new Smart TV 5A on April 27, microsite live ahead of launch
शाओमी 27 अप्रैल लॉन्च करने नई स्मार्ट टीवी 5ए, लॉन्च से पहले माइक्रोसाइट को लाइव किया
शाओमी डिवाइस शाओमी 27 अप्रैल लॉन्च करने नई स्मार्ट टीवी 5ए, लॉन्च से पहले माइक्रोसाइट को लाइव किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की टेक कंपनी शाओमी अपनी नई स्मार्ट टीवी 5A को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार इसे 27 अप्रैल 2022 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने Xiaomi Smart TV5A की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है। टीवी को #YourCompleteEntertainmentExperience टैगलाइन से टीज किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में काफी पतले बेलेल्स दिए जाएंगे। इसमें कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि, इसी दिन कंपनी अपने Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी Xiaomi Pad 5 टैबलेट को भी लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं जानते हैं शाओमी के इन डिवाइसेस के बारे में...

Xiaomi Smart TV5A 
इस टीवी में बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी, टीवी में काफी पतेल बेजल्स नजर आएंगे। इसमें शानदार साउंड के लिए स्पीकर मिलेंगे औ यह टीवी एंड्राइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड PatchWall UI पर काम करेगी। इस टीवी को अनस्पेसिफाइड प्रोसेसर के साथ ही Cortex-A55 कोर सपोर्ट मिल सकता है। 

Xiaomi 12 Pro 5G 
सबसे पहले बात करें स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro की तो इसे कंपनी ने मार्च में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इससे पहले दिसंबर में चीन में Xiaomi 12 और Xiaomi 12X को लॉन्च किया गया था। फोन 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX707 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 12GB तक रैम सपोर्ट दिया गया है। 

Xiaomi Pad 5 
बात करें Xiaomi Pad 5 की तो इसे सितंबर 2021 में स्नैपड्रैगन 860 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। टैब में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। इसमें सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 6GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 8,720mAh बैटरी मिलती है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

 


 

Created On :   21 April 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story