गोल डायल वाली Xiaomi वॉच कॉलर जनवरी में होगी लॉन्च

Xiaomi watch collar with round dial will be launched in January
गोल डायल वाली Xiaomi वॉच कॉलर जनवरी में होगी लॉन्च
गोल डायल वाली Xiaomi वॉच कॉलर जनवरी में होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Xiaomi (शाओमी) अपनी गोल डायल वाली वॉच कॉलर तीन जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह स्मार्टवॉच काफी हद तक Huami (हुआमी) की अमजफिट जीटीआर की तरह है, जिसमें गोल डायल और कलरफुल वॉच स्ट्रैप भी होगा।

Xiaomi के सब-ब्रांड मिजिया ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक टीजर शेयर किया, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है। 

टीजर से हमें पता चलता है कि शाओमी वॉच कलर गोल डिस्प्ले लेकर आ रहा है, जो 1.39 इंच डेगोनल और 454 गुना 454 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ होगा।

जीएसएम एरिना की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और बैरोमीटर सहित यह सभी स्टैंडर फिटनेस ट्रैकिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि तैरते समय भी इसको इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।

शाओमी वॉच कॉलर सिलवर, गोल्ड और ब्लैक तीन रंगों में आएगा।

Created On :   1 Jan 2020 2:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story