- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ये दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल, साइज...
ये दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल, साइज में क्रेडिट कार्ड भी है इससे बड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काफी सालों से मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां हैडसेट के डिजाइन पर काम कर रही हैं। फ्लिप फोन, फैबलेट और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ-साथ मार्केट में कई नेनो मोबाइल फोन भी हैं। वहीं, अमेरिका की कंपनी ने Kickstarter कैंपेन में एक मोबाइल फोन को लिस्ट किया है। Zanco tiny t1 नाम के इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा फोन हैं।
इस फोन का साइज क्रेडिट कार्ड से छोटा और सिक्के से भी हल्का है। आज के समय में आने वाले 6-इंच डिसप्ले साइज वाले स्मार्टफोन को देखते हुए Zanco tiny t1 काफी अलग तरह का फोन है। वहीं, इसी साल Elari NanoPhone C को भारत में लॉन्च किया गया था। 3,940 रुपए में की कीमत वाले इस फोन का वजन 30 ग्राम है और यह 94.4×35.85×7.6mm का है।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 4 हजार रुपये में लें टच और टाइप दोनों का मजा
अगर बात करें Zanco Tiny T1 फोन की तो यह अल्फान्यूमरिक कीबोर्ड के साथ आता है। फोन का वजन 13 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 46.7x21x12mm है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो अभी शुरुआती ऑफर के तहत इसकी कीमत 2,280 रुपए रखी गई है। उम्मीद की जा रही है कि फोन को अगले साल मई महीने में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा बात करें फोन में मौजूद कुछ स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में मीडियाटेक एमटीके6261डी मदरबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा उपभोक्ता 300 कॉन्टेक्ट फोनबुक में स्टोर कर सकते हैं। साथ ही Zanzo tiny t1 फोन में 50 मैसेज भी और कॉल लॉग में 50 इनकमिंग/ आउटगोइंग नंबर का रह सकते हैं। इसमें 32MB की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए Zanco tiny t1 में 2जी, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी मौजूद है।
ये भी पढ़ें : iPhone X का हूबहू क्लोन, जानें इसके बारे में सबकुछ
Created On :   21 Dec 2017 11:46 AM IST