- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- कम कीमत में डुअल फ्रंट कैमरा के...
कम कीमत में डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Ziox Duopix F1 स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ziox मोबाइल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Duopix F1 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डुअल सेल्फी कैमरा और bokek इफेक्ट के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Stunning ब्लैक और Smart व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। साथ ही यह फोन सभी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
Ziox Duopix F1 में 5-इंच का (1,280x 720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लाल का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.3Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Ziox Duopix F1 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें स्लो-मोशन, टाइम लेप्स और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का है।
पावर बैकअप के लिए Ziox Duopix F1 स्मार्टफोन में 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। साथ ही यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस और हॉटस्पॉट भी दिए गए हैं।
वहीं, इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए सेल्फी सेंट्रिक डुअल कैमरा स्मार्टफोन ‘Elyt Dual’ को पेश किया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। इंटेक्स इस फोन के सहारे शाओमी के हाल ही में हुए लॉन्च Redmi Y1 और Karbonn के K9 स्मार्ट सेल्फी फोन से इसे टक्कर मिलेगी।
Created On :   29 Nov 2017 11:39 AM IST