बंपर सेल: Nothing Phone 2a को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, 60 मिनट में बिक गए 60 हजार स्मार्टफोन

Nothing Phone 2a को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, 60 मिनट में बिक गए 60 हजार स्मार्टफोन
Nothing Phone 2a की पहली सेल 12 मार्च को हुई भारत में सिर्फ 60 मिनट में 60,000 फोन की बिक्री हुई नथिंग फोन 2ए बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता नथिंग (Nothing) ने इस महीने के पहले हफ्ते में अपना नया हैंडसेट नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं 12 मार्च को इसकी पहली बार बिक्री शुरू हुई। इसके बाद कंपनी ने घोषणा की कि इस स्मार्टफोन्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सिर्फ 60 मिनट में 60,000 फोन की बिक्री विभिन्न चैनलों के माध्यम से हुई है। कितना खास है ये फोन, जिसकी वजह से इसको शानदार रिस्पॉन्स मिला है और क्या है इसकी कीमत? आइए जानते हैं...

Nothing Phone 2a की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें OIS + EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसे 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच भी मिलेंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ 4nm तकनीक पर काम करने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कीमत

नथिंग फोन 2ए बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है, इस कीमत में 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Created On :   23 March 2024 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story