- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo A5x 5G भारत में 13999 रुपए की...
ओप्पो हैंडसेट: Oppo A5x 5G भारत में 13999 रुपए की कीमत में हुआ लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट और 6000mAh बैटरी

- हैंडसेट को ट्रिनिटी इंजन से लैस किया है
- इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है
- 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट ए5एक्स 5जी (A5x 5G) लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को ट्रिनिटी इंजन से लैस किया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज करता है। इसमें IP65-रेटेड बिल्ड है और इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी के अनुसार, हैंडसेट AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 सहज क्रॉस-ऐप एडिटिंग और ड्रैग-एंड-ड्रॉप सुविधा के साथ मल्टी-सब्जेक्ट एक्सट्रैक्शन को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को दो रंगों मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट में पेश किया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Oppo A5x 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके एक मात्र 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ग्राहक SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और DBS बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1,000 रुपए के तत्काल कैशबैक और तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Oppo A5x 5G के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के लिए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,604 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,000nits पीक ब्राइटनेस है। हैंडसेट स्प्लैश टच और ग्लव टच तकनीक के साथ आता है।
ऑप्टिक्स के लिए, स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अन्य डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
ओप्पो A5x 5G पर कैमरा सिस्टम कई AI-सपोर्ट फीचर्स के साथ आता है। यह AI इरेजर 2.0, रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर और AI क्लैरिटी एन्हांसर के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 सहज क्रॉस-ऐप एडिटिंग और ड्रैग-एंड-ड्रॉप सुविधा के साथ मल्टी-सब्जेक्ट एक्सट्रैक्शन को सपोर्ट करता है।
यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें बेहतर पर परफोर्मेंस के लिए 4GB तक LPDDR4x रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। रैम को लगभग 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
इस फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में MIL-STD शॉक रेजिस्टेंस, SGS गोल्ड सर्टिफिकेशन और धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग होने का दावा किया गया है।
Created On :   25 May 2025 9:10 PM IST