लावा हैंडसेट: Lava Shark 5G यूनिसोक T765 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lava Shark 5G यूनिसोक T765 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें ,000mAh की बैटरी दी गई है
  • इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है
  • इसमें 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी लावा (Lava) ने देश में अपना नया हैंडसेट शॉर्क 5जी (Shark 5G) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि, यह बिना किसी ब्लोटवेयर के क्लीन Android 15 के साथ आता है। इसमें 6nm ऑक्टा-कोर यूनिसोक T765 चिपसेट दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन को स्टेलर ब्लू और स्टेलर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि ग्राहकों को देश भर में लावा रिटेल आउटलेट्स पर हेल्प के साथ-साथ घर पर फ्री सर्विस मिलेंगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Lava Shark 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 7,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके एक मात्र 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह फिलहाल देश में आधिकारिक ई-स्टोर के साथ-साथ कंपनी के रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Lava Shark 5G की स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूाशन प्रदान करती है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें एक AI-सपोर्ट के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा एक अन्य सेकेंडरी सेंसर शमिल है। इसमें एक एलईडी फ्लैश यूनिट भी मिलती है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T765 दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर 4,00,000 से अधिक होने का दावा किया गया है। इसकी रैम को वर्चुअल तरीके से अतिरिक्त 4GB तक बढ़ाया जा सकता है।

लावा शार्क 5G में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि कंपनी बॉक्स में केवल 10W का चार्जर ही देती है। यह IP54-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। वहीं सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Created On :   25 May 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story