- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco Pad M1 जल्द हो सकता है लॉन्च,...
आगामी टैबलेट: Poco Pad M1 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकती है स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिप और 12000mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड पोको (Poco) जल्दी अपना नया टैबलेट पैड एम1 (Pad M1) लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि, यह बीते साल लॉन्च हुए पोको पैड (Poco Pad) के अपग्रेड के तौर बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में एक टिप्सटर ने आगामी टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। बताया जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट और LPDDR4X रैम से लैस होगा। आइए जानते हैं आगामी टैबलेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Poco Pad M1 के स्पेसिफिकेशन लीक
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे के अनुसार, Poco Pad M1 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 1,600 x 2,560 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। यहां टैबलेट की कीमत की जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 36,000 रुपए) होगी।
आगामी टैबलेट के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगी। जबकि, सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। Poco Pad M1 एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2 पर चल सकता है और क्वाड स्पीकर के साथ आ सकता है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिल सकती है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिल सकता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 12,000mAh की बैटरी होगी, जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
बता दें कि, Poco Pad M1 को पहले TDRA (दूरसंचार और डिजिटल सरकारी नियामक प्राधिकरण) की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला था। यह लिस्टिंग केवल वाई-फाई मॉडल के लिए थी।
Created On :   15 Nov 2025 3:57 PM IST















