- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 15 Pro 5G भारत में इस महीने...
आगामी हैंडसेट: Realme 15 Pro 5G भारत में इस महीने के आखिर में होगा लॉन्च, मिलेगा 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX896 मेन सेंसर

- Realme 15 5G सीरीज AI फीचर्स से लैस होगी
- प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा
- कैमरा में AI MagicGlow 2.0 फीचर दिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में जल्द ही अपनी नई रियलमी 15 सीरीज (Realme 15 Series) को लॉन्च करने वाली है। इसके तहत कुल मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा, इनमें रियलमी 15 5जी (Realme 15 5G) और रियलमी 15 प्रो 5जी (Realme 15 Pro 5G) शामिल हैं। आगामी हैंडसेट की कई प्रमुख फीचर्स की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। वहीं अब कंपनी ने प्रो वेरिएंट की कैमरा डिटेल का खुलासा किया है। Realme 15 5G सीरीज के दोनों फोन AI एडिट जिनी और AI पार्टी जैसे AI- डेडिकेट एडिटिंग फीचर्स का भी सपोर्ट करेंगे।
Realme 15 Pro 5G कैमरा फीचर्स
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में खुलासा किया है कि, आने वाले हैंडसेट Realme 15 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX896 प्राइमरी सेंसर शामिल है। कंपनी ने कहा कि फोन फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेगा।
कंपनी का दावा है कि 15 Pro 5G पिछले मॉडल Realme 14 Pro 5G की तुलना में 4x क्लियर जूम और 2x स्मूद ट्रांजिशन मिलेगा। कैमरा में नया AI MagicGlow 2.0 फीचर दिया गया है, जो स्किन टोन को और अधिक नैचुरल दिखाने में हेल्प करेगा।
इसके अलावा हैंडसेट में AI Edit Genie और AI Party Mode जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसका AI Party Mode रीयल-टाइम में सीन डिटेक्शन कर शटर स्पीड, कंट्रास्ट और सैचुरेशन को अपने आप एडजस्ट करेगा। साथ ही, AI Edit Genie एक वॉइस-कंट्रोल्ड एडिटिंग फीचर होगा, जो 20 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
Realme 15 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4D कर्व+ डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी।
Realme ने पुष्टि की है कि 15 Pro 5G हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि यह स्थिर 120fps गेमप्ले, GT बूस्ट 3.0 और गेमिंग कोच 2.0 तकनीकों को सपोर्ट करेगा। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी होगी। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग प्राप्त होगी।
Realme 15 Pro 5G की लॉन्च डेट
रियलमी 15 सीरीज को भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। Realme 15 और Realme 15 Pro 5G हैंडसेट फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएंगे। ये हैंडसेट फ्लिपकार्ट और Realme India ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
Created On :   15 July 2025 2:23 PM IST