आगामी हैंडसेट: Samsung Galaxy F36 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए

Samsung Galaxy F36 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए
  • Galaxy F36 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा
  • हैंडसेट की कीमत और लॉन्च डेट नहीं बताई गई
  • बैनर एड में "Flex HI-FAI" टैगलाइन दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एफ सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। हाल ही में ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक प्रमोशनल वेबपेज ने पुष्टि की है कि गैलेक्सी एफ 36 5जी (Galaxy F36 5G) जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

आपको बता दें कि, इस हैंडसेट को हाल ही में Google Play कंसोल डेटाबेस पर भी स्पॉट किया गया था, जिससे इसके डिजाइन और कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Samsung Galaxy F36 5G की भारत में लॉन्च टाइमलाइन

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक बैनर विज्ञापन के अनुसार, Samsung Galaxy F36 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, यहां इस स्मार्टफोन की ना ही कीमत को लेकर कोई जानकारी दी गई है और ना ही इसकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि, कंपनी इसे जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy F36 5G के लीक स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी F36 5G के बैनर विज्ञापन में "Flex HI-FAI" टैगलाइन दी गई है, जिसमें AI वर्ड अलग कलर में हाइलाइट किया गया है। बैनर से यह भी पता चलता है कि फोन बाईं ओर एक सिम ट्रे के साथ आएगा। फोन की झलक में यह भी दिखाई दे रहा है कि इसमें रिलेटिवली थिन, वर्टिकल एलाइनमेंट रियर कैमरा आइलैंड है। कहा जा रहा है कि, सैमसंग गैलेक्सी F-सीरीज स्मार्टफोन कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आ सकता है।

Google Play कंसोल पर हुआ था स्पॉट

मालूम हो कि, सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को बीते दिनों Google Play कंसोल डेटाबेस पर भी देखा गया था, जिसमें हैंडसेट के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। लिस्टिंग से पता चला है कि, डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 450ppi हो सकता है।

गैलेक्सी F36 5G में आगे की तरफ सेल्फी कैमरा के लिए टियर ड्रॉप-स्टाइल नॉच हो सकता है। लिस्टिंग से यह भी संकेत मिला है कि सैमसंग गैलेक्सी F36 में Exynos 1380 SoC के साथ कम से कम 6GB रैम हो सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 पर चलेगा।

Created On :   15 July 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story