आगामी हैंडसेट: iQOO Z10R भारत लॉन्च का टीजर हुआ जारी, गीकबेंच पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ आया नजर

iQOO Z10R भारत लॉन्च का टीजर हुआ जारी, गीकबेंच पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ आया नजर
  • कंपनी ने आधिकारिक तौर पर हैंडसेट का टीजर जारी किया है
  • फोन का डिजाइन कुछ Vivo V50e की तरह नजर आ रहा है
  • हैंडसेट का लैंडिंग पेज भारतीय वेबसाइट पर लाइव हो गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) की सब-ब्रांड आईकू (iQOO) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट जेड10 आर (Z10R) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर हैंडसेट का टीजर जारी किया है। इसमें आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन देखा जा सकता है और यह कुछ हद तक वीवो वी50 ई (Vivo V50e) की तरह नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि, वर्तमान में iQOO Z10 लाइनअप में बेस आईकू जेड10 (iQOO Z10), आईकू जेड10 एक्स (iQOO Z10x) और आईकू जेड10 लाइट (iQOO Z10 Lite) शामिल हैं। माना जा रहा है कि, आगामी फोन भी इसी सीरीज का हिस्सा बनेगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

iQOO Z10R इंडिया लॉन्च का टीजर जारी

अस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। यहां यह "coming soon" टैग के साथ नजर आ रहा है। पेज से पता चलता है कि फोन 4K व्लॉगिंग को सपोर्ट करेगा। पेज पर हैंडसेट के डिजाइन की भी झलक दिखाई गई है। आप गोली के आकार का रियर कैमरा आइलैंड देख सकते हैं, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक ऑरा लाइट फीचर है।

iQOO Z10R के संभावित फीचर्स

गीकबेंच पर एक हैंडसेट मॉडल नंबर vivo I2410 के साथ देखा गया है, जिसके iQOO Z10R होने की उम्मीद है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ 12GB रैम दी जा सकती है। यह संभवतः Android 15-आधारित Funtouch OS 15 के साथ आएगा।

वहीं टिप्सटर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने कथित iQOO Z10R के बारे में और जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि, यह हैंडसेट भारत में जुलाई में लॉन्च होगा। टिप्सटर का कहना है कि, iQOO Z10R की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी।

टिप्सटर ने दावा किया है कि, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा होगा, जबकि आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। ।

iQOO Z10R में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर और स्क्रीन होने की बात कही गई है। इसमें 5,600mAh या 6,000mAh की बैटरी हो सकती है और यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Created On :   14 July 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story