- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 15T की लीक हुई तस्वीरें,...
आगामी हैंडसेट: Realme 15T की लीक हुई तस्वीरें, भारतीय कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए

- फोन में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है
- मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 मैक्स प्रोसेसर मिल सकता है
- Realme 15T की मोटाई 7.79 मिमी बताई जा रही है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 15 टी (Realme 15T) पर काम कर रही है। इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट Realme 14T का सक्सेसर हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में आगामी फोन की भारतीय कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की जानकारी लीक हुई है।
लीक के माध्यम से सामने आई तस्वीरों में फोन को तीन रंगों में दिखाया गया है। वहीं इसकी मोटाई 7.79 मिमी बताई जा रही है। लीक के अनुसार, फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स प्रोसेसर मिल सकता है और यह तीन रैम व स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Realme 15T की भारत में कीमत और कलर ऑप्शन
टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने आगामी Realme 15T का मार्केटिंग मटेरियल X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। इसमें हैंडसेट की भारतीय कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का संकेत दिया गया है। इस अघोषित स्मार्टफोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
टिप्स्टर के अनुसार, Realme 15T के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपए और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपए होगी। जबकि, 12GB रैम+ 256GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपए बताई गई है।
Realme 15T के लीक स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार, Realme 15T में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। डिजाइन को देखकर लगता है कि, हैंडसेट के ऊपरी बाएं कोने में एक चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, सेंसर की जानकारी यहां शेयर नहीं की गई है।
Realme 15T में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 मैक्स प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा फोन में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात कही गई है और यह 80W अडैप्टर के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग फीचर भी दिए जा सकते हैं।
Realme के अगले हैंडसेट में कई AI फीचर होने की उम्मीद है, जिनमें AI ग्लेयर रिमूवल, AI लैंडस्केपिंग और AI लाइव फोटो आदि शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इसमें टेंप्रेचर मैनेजमेंट के लिए 6,050 वर्ग मिमी का वेपर कूलिंग एरिया होगा।
Created On :   28 Aug 2025 4:26 PM IST