एप्पल इवेंट 2025: Apple ने की एनुअल इवेंट 'Awe Dropping' की घोषणा, iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये डिवाइस

Apple ने की एनुअल इवेंट Awe Dropping की घोषणा, iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये डिवाइस
  • इस इवेंट में नई आईफोन लाइनअप लॉन्च होगी
  • एयरपोड्स प्रो थर्ड जनरेशन भी आ सकता है
  • एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को पेश किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने आखिरकार साल के अपने सबसे बड़े हार्डवेयर लॉन्च इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है। इस इवेंट का नाम 'Awe Dropping' दिया गया है, जो कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई आईफोन लाइनअप यानि कि आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 Series) को लॉन्च करेगी।

इसके अलावा कई अन्य डिवाइस भी इस इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनमें एयरपोड्स प्रो थर्ड जनरेशन (AirPods Pro 3rd gen) और एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 (Apple Watch Ultra 3) आदि को पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी उम्मीदें...

iPhone 17 सीरीज में मिल सकते हैं 4 मॉडल

एप्पल के आगामी हार्डवेयर लॉन्च इवेंट 'Awe Dropping' में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि, इस सीरीज में पिछले सालों की तरह चार मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन लाइनअप में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक दिग्गज प्लस मॉडल को नए iPhone 17 Air से बदलने की तैयारी कर रहा है। यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone मॉडल होने का अनुमान है और आगामी लाइनअप में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बीच होगा।

देखा जाए तो एप्पल के नेक्स्ट जनरेशन लाइनअप में आईफोन 17 (iPhone 17), आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro), आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air), आईफोन 17 प्रो मैक्स (iPhone 17 Pro Max), एयरपॉड्स प्रो थर्ड जनरेशन (AirPods Pro 3rd gen) शामिल होंगे।

AirPods Pro 3rd gen

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के TWS ईयरबड्स में मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड होने की उम्मीद है, जिसमें AirPods Pro (सेकंड जनरेशन) में इस्तेमाल होने वाले H2 चिप का एक एडवांस चर्जन भी शामिल है। AirPods Pro 3rd gen में बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC), बैटरी लाइफ और नए Powerbeats Pro 2 की तरह हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी शामिल हैं।

Apple Watch Series 11

ऐप्पल वॉच सीरीज 11 में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्मार्टवॉच अपने पिछले मॉडल की तरह ही फ्लैट-एज डिजाइन को बरकरार रखेगी, लेकिन इसमें ऊपर की तरफ LTPO स्क्रीन हो सकती है। इससे बैटरी लाइफ बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉच सीरीज 11 में S11 SoC प्रोसेसर होगा, लेकिन अपग्रेड के मामले में ज्यादा कुछ होने की उम्मीद नहीं है। इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर मिल सकता है, यदि ऐसा होता है तो यह Apple के स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच लाइनअप में पहली बार होगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का शामिल किया जा सकता है।

Created On :   28 Aug 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story