न्यू हैंडसेट: Redmi 15C 5G भारत में डाइमेंसिटी 6300 चिप और AI डुअल कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 15C 5G भारत में डाइमेंसिटी 6300 चिप और AI डुअल कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15C 5G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। फोन IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस बिल्ड है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) की सब्सिडियरी कंपनी रेडमी (Redmi) ने भारत में बुधवार को अपना नया हैंडसेट रेडमी 15 सी 5जी (Redmi 15C 5G) लॉन्च कर दिया है। यह फोन इसी साल जनवरी में लॉन्च किए गए Redmi 14C का सक्सेसर है। नए फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। फोन IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस बिल्ड है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन...

Redmi 15C 5G की भारत में कीमत, कलर ऑप्शन और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 12,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13,999 और 15,499 रुपए है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट ब्लू और डस्क पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे 11 दिसंबर से Amazon और Xiaomi India ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Redmi 15C 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच HD+ AdaptiveSync डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिस्प्ले में 810 nits की पीक ब्राइटनेस है और यह TUV Rheinland के लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चलता है। इसे दो साल के OS अपग्रेड और चार साल के SMR अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

Redmi 15C 5G में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एक्स्ट्रा 8GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के​ लिए फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। फोन धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Created On :   3 Dec 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story