- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- TCL C72K QD Mini-LED टीवी भारत में...
टीसीएल टीवी: TCL C72K QD Mini-LED टीवी भारत में डॉल्बी एटमॉस के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 84990 रुपए

- टीवी 55 से 98 इंच तक के पांच साइज में उपलब्ध है
- यह TCL के इन-हाउस AiPQ प्रो प्रोसेसर पर चलता है
- डॉल्बी एटमॉस के साथ Onkyo 2.0 चैनल साउंड सिस्टम है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी टीसीएल (TCL) ने भारत में अपनी नई सी72के क्यूडी मिनि एलईडी (TCL C72K QD Mini-LED) लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इसमें 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच मॉडल शामिल हैं। नए टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट और 4K रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। यह TCL के इन-हाउस AiPQ प्रो प्रोसेसर पर चलता है। QD मिनी-LED टीवी में डॉल्बी एटमॉस साउंड तकनीक को सपोर्ट करने वाला Onkyo 2.0 चैनल साउंड सिस्टम है। इसमें गेम मास्टर मोड भी है। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन...
TCL C72K QD Mini-LED टीवी की भारत में कीमत
टीसीएल के नए टीवी के 55-इंच वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपए रखी गई है। कंपनी ने अभी 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच मॉडल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इनमें से 65-इंच और 75-इंच वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर क्रमशः 99,990 रुपए और 1,59,990 रुपए में उपलब्ध हैं। नए टीवी अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
TCL C72K QD Mini-LED टीवी की स्पेसिफिकेशन
टीसीएल की ओर से नए टीवी को पांच अलग-अलग साइज में उपलब्ध कराया गया है, इसमें 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच शामिल हैं। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। इनमें 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इसमें QD-मिनी LED तकनीक के साथ HVA पैनल है जो 2,048 लोकल डिमिंग जोन प्रदान करता है। यह कंपनी के स्वामित्व वाले ऑल-डोमेन हेलो कंट्रोल सिस्टम का यूज करता है। पैनल डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसकी बॉडी मेटैलिक है और गेमिंग के लिए वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) सपोर्ट करता है।
TCL C72K QD मिनी-LED टीवी, Google TV OS पर चलता है और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए गेम मास्टर मोड जैसे फीचर्स से लैस है। स्मार्ट टीवी को हैंड्स-फ्री कंट्रोल करने के लिए यूजर्स इनबिल्ट Google असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हैं। नए स्मार्ट टीवी में इन-हाउस AiPQ प्रो प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें Onkyo 2.0 हाई-फाई ऑडियो सेटअप है जो डॉल्बी एटमॉस और DTSVirtual: X को सपोर्ट करता है। TCL C72K QD मिनी-एलईडी टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, Zee5, जियोसिनेमा और वूट जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, एयरप्ले 2 और वाई-फाई दिया गया है। इसमें चार HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट, ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक हेडफोन जैक है। इसमें क्रोमकास्ट सपोर्ट भी है।
Created On :   17 July 2025 4:51 PM IST