- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Pova Slim 5G भारत में AMOLED...
न्यू हैंडसेट: Tecno Pova Slim 5G भारत में AMOLED स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, 5.95 मिमी मोटाई के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा

- Pova Slim में 6.78 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है
- हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट दिया गया है
- 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5,160mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया हैंडसेट पोवा स्लिम 5G (Tecno Pova Slim 5G) लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि, 5.95 मिमी मोटाई के साथ यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा करता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है। साथ ही इसमें 5,160mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह Ella AI असिस्टेंट से लैस है जो फोन के कई फीचर्स को हैंडल करता है। हैंडसेट को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, कलर ऑप्शन, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Tecno Pova Slim 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले एक मात्र सिंगल वेरिएंट की है। यह स्मार्टफोन कूल ब्लैक, स्काई ब्लू और स्लिम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Tecno Pova Slim 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें टच सैंपलिंग रेट 240Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:09 है। डिस्प्ले 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह हैंडसेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15-आधारित HiOS 15 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB UFS 2.2 इन-बिल्ट स्टोरेज दी गई है।
हैंडसेट कंपनी के स्मार्ट असिस्टेंट Ella AI के साथ आता है जो कई इंडियन लोकल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। यह AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग, AI इमेज एडिटिंग और प्राइवेसी ब्लरिंग जैसे ऑन-डिवाइस फीचर्स को सपोर्ट करता है। AI असिस्टेंट को सर्किल टू सर्च फीचर के साथ भी इंटीग्रेटेड किया गया है।
Tecno Pova Slim 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 55 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है और 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। टेक्नो पोवा स्लिम 5G स्मार्टफोन की मोटाई केवल 5.95 मिमी है।
Created On :   5 Sept 2025 5:07 PM IST















