- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Tab S11, Galaxy Tab...
न्यू टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S11 Ultra डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर और 14.6 इंच तक के डिस्प्ले के साथ लॉन्च

- टैबलेट दो रंगों- ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं
- सैमसंग गैलेक्सी S11 में 11-इंच का डिस्प्ले दिया गया है
- दोनों ही टैबलेट एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 8 पर चलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई टैबलेट सीरीज गैलेक्सी टैब एस11 (Galaxy Tab S11 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इसमें गैलेक्सी टैब S11 (Galaxy Tab S11 ) और गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा (Galaxy Tab S11 Ultra) शामिल हैं। दोनों टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट पर काम करते हैं और 512GB तक की इनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।
दोनों टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और दो रंगों - ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। कंपनी गैलेक्सी टैब S11 सीरीज की खरीदारी पर गुडनोट्स, क्लिप स्टूडियो आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस साल कंपनी ने कोई 'प्लस' वेरिएंट पेश नहीं किया है। फिलहाल, जानते हैं लॉन्च किए गए दोनों टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज की कीमत
अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 (वाई-फाई) की कीमत 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $800 (लगभग 70,400 रुपए) से शुरू होती है। यह 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है। दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा (वाई-फाई) के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः $1,200 (लगभग 1,05,740 रुपए) और $1,320 (लगभग 1,16,300 रुपए) है। जबकि, 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,620 (लगभग 1,42,760 रुपए) है।
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S11 में 11-इंच का डिस्प्ले है, जबकि S11 अल्ट्रा में 14.6-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले विजन बूस्टर को सपोर्ट करता है और इसमें IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस प्रोटेक्शन है। इसके अलावा, इन डिवाइसों का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो क्रमशः 83 और 90 प्रतिशत है।
Samsung Galaxy S11 टैबलेट्स में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। वहीं अल्ट्रा वेरिएंट में अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दोनों डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। यह AI-बैक्ड एडिटिंग टूल्स जैसे Generative Edit को सपोर्ट करता है।
दोनों ही टैबलेट एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 8 पर चलते हैं। इन्हें सात साल तक के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। दोनों टैबलेट में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है। इसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है और इसमें 128GB से लेकर Galaxy S11 Ultra में 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन्स हैं। यह चिपसेट TSMC की लेटेस्ट 3nm फैब्रिकेशन तकनीक पर आधारित है, जो बेहतर थर्मल्स और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है।
Samsung Galaxy S11 में 8,400mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं S11 Ultra में समान चार्जिंग सपोर्ट के साथ 11,600mAh की बैटरी है।
Created On :   5 Sept 2025 4:21 PM IST