वायरलेस हेडफोन: Urban HX30 Wireless Headphones भारत में 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Urban HX30 Wireless Headphones भारत में 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • हेडफोन 44mm ऑडियो ड्राइवर्स से लैस हैं
  • हेडफोन में टच कंट्रोल फीचर्स दिया गया है
  • यह 14 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक ब्रांड अर्बन (Urban) ने भारतीय बाजार में अपने नए एचएक्स 30 वायरलेस एएनसी ओवर-दि-ईयर हेडफोन (HX30 Wireless ANC Over-the-Ear Headphones) लॉन्च कर दिए हैं। ये हेडफोन आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं और इन्हें अफोर्डेबल प्राइस पर बाजार में उतारा गया है। इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। ये 44mm ऑडियो ड्राइवर्स से लैस हैं और इनमें टच कंट्रोल फीचर भी है। अर्बन HX30 हेडफोन को एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 14 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Urban HX30 की कीमत

अर्बन HX30 वायरलेस हेडफोन को भारत में 1,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ये ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं। इन्हें अर्बन की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल पार्टनर के जरिए खरीदा जा सकता है।

Urban HX30 की स्पेसिफिकेशन

अर्बन HX30 हेडफोन में फोल्डेबल ईयर कप और एडजस्टेबल हेडबैंड के साथ पोर्टेबल डिजाइन है। इसमें 44mm ड्राइवर और AI-सपोर्ट वाले डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। इनमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के लिए एक अलग बटन दिया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स नॉयस कैंसिलेशन और ट्रांसपैरेंसी मोड्स में स्विच कर सकते हैं।

इनमें हाइब्रिड ANC मोड है जो 32db तक की बाहरी आवाजों को ब्लॉक करता है। इनमें एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी है। ऑडियो डिवाइस मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के साथ सहज पेयरिंग प्रदान करता है।

हेडफोन में वायरलेस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.4 और वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए ऑक्स मोड है। वे हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए सिरी और गूगल असिस्टेंट वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। वे वॉल्यूम एडजस्ट करने, ट्रैक बदलने, कॉल अटेंड करने या वॉयस असिस्टेंट को कमांड देने के लिए टच-सेंसिटिव कंट्रोल का दावा करते हैं।

अर्बन HX30 में दी गई बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। यह USB टाइप-C पोर्ट के जरिए वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Created On :   16 April 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story