- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo T4 Pro भारत में जल्द होगा...
आगामी हैंडसेट: Vivo T4 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध, कंपनी ने जारी किया टीजर

- फोन का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया है
- टीजर में पिछले हिस्से के डिजाइन को दिखाया है
- इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट टी4 प्रो (T4 Pro) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने आगामी T4 सीरीज के फोन का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया है। इस टीजर में Vivo T4 Pro के पिछले हिस्से के डिजाइन और उपलब्धता की जानकारी दी गई है। इसकी बिक्री देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए शुरू होगी। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Vivo T4 Pro कब होगा लॉन्च?
वीवो ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए भारत में Vivo T4 Pro के आगामी लॉन्च की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो में फोन के पिछले हिस्से के डिजाइन का खुलासा किया है। डिवाइस को गोल्डन शेड्स में दिखाया गया है और इसमें 3x पेरिस्कोप जूम कैपेसिटी होने की पुष्टि हुई है। टीजर में वीवो टी4 प्रो पर एक बुलेट के आकार का कैमरा आइलैंड और एक टेली लेंस लेबल दिखाया गया है। इसके अलावा, वीवो ने डिवाइस में एआई-संचालित सुधारों को शामिल करने की पुष्टि की है।
Vivo T4 Proकी उपलब्धता
फ्लिपकार्ट ने वीवो टी4 प्रो को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। इसे 'Coming soon' टैग के साथ लिस्ट किया गया है। यह नया हैंडसेट भारत में मौजूदा वीवो टी4 5G लाइनअप का हिस्सा होगा, जिसमें पहले से ही वीवो टी4 5G (Vivo T4 5G), टी4 लाइट 5G (T4 Lite 5G), टी4आर 5G (T4R 5G) और टी4एक्स 5G (T4X 5G) मॉडल शामिल हैं।
Vivo T3 Pro की स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, बीते साल लॉन्च किए गए T3 Pro में 6.77 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसमें 50-मेगापिक्सल के सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी है। इसमें IP64 रेटिंग भी है।
Created On :   14 Aug 2025 6:40 PM IST