WWDC 2025: Apple ने iOS 26 की घोषणा की, जानिए कब होगा रिलीज और किन फोन को मिलेगा अपडेट

Apple ने iOS 26 की घोषणा की, जानिए कब होगा रिलीज और किन फोन को मिलेगा अपडेट
  • इसमें कई सारे अपग्रेड दिए गए हैं
  • इसमें कई AI पावर्ड फीचर्स भी हैं
  • Liquid Glass डिजाइन दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने सालाना इवेंट यानी वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) में नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर दिया गया है। हालांकि, इसे iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 के नाम से लाया गया है। इसमें कई सारे अपग्रेड दिए गए हैं। यह ना सिर्फ आपके फोन को नया लुक देगा, बल्कि इसमें कई AI पावर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी की ओर से इसका पहला डेवलपर वर्जन रोल आउट कर दिया गया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Liquid Glass डिजाइन देखने को मिलेगी।

इन आईफोन को मिलेगा नया अपडेट

एप्पल के अनुसार, iOS 26 A13 बायोनिक चिप या उससे अपग्रेड चिप वाले डिवाइस पर मिलेगा। इनमें आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन एसई (सेकेंड जनरेशन), आईफोन 12, 12 मिनी, 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो, 13 प्रो मैक्स, आईफोन एसई (थर्ड जनरेशन), आईफोन 14, 14 प्लस, 14 प्रो, 14 प्रो मैक्स, आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो, 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16, 16 प्लस,16 प्रो, 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16e शामिल है।

इन्हें मिलेगा Apple Intelligence फीचर्स

नया ऑपरेटिंग सिस्टम भले ही आईफोन 11 और लगभग इसके बाद वाले सभी मॉडल पर मिले, लेकिन Apple Intelligence सिर्फ कुछ ही मॉडल पर काम करेगा। कंपनी के अनुसार, AI फीचर उपयोग करने के लिए आईफोन को A17 Pro चिप या अपडेटेड वर्जन की जरूरत होगी। इनमें आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16ई शामिल होंगे।

इन आईफोन को नहीं मिलेगा अपडेट

आपको बता दें कि आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स समेत पुराने आईफोन मॉडल को अब नए iOS 26 समेत कोई बड़ा अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, ये आईफोन iOS 18 पर काम करते रहेंगे और कुछ समय के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट भी पा सकेंगे।

Created On :   10 Jun 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story