- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 17 सीरीज 30 सितंबर को हो...
आगामी स्मार्टफोन सीरीज: Xiaomi 17 सीरीज 30 सितंबर को हो सकती है लॉन्च, चीन में प्री-ऑर्डर शुरू

- इस लाइनअप में Xiaomi 17, Pro और Max मॉडल हो सकते हैं
- ये मॉडल फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराए गए हैं
- नए फोन स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) घरेलू बाजार में जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज 17 (Xiaomi 17 Series) को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन इससे पहले एक नए लीक से पता चलता है कि Xiaomi 17 सीरीज सितंबर के आखिरी हफ्ते में चीन में लॉन्च होगी।
इस लाइनअप में शाओमी 17 (Xiaomi 17), शाओमी 17 (Xiaomi 17 Pro) और शाओमी 17 प्रो मैक्स (Xiaomi 17 Pro Max) मॉडल शामिल होंगे। ये मॉडल फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।
Xiaomi 17 Series कब होगी लॉन्च?
GizmoChina ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया है कि Xiaomi 17 सीरीज चीन में 30 सितंबर को लॉन्च होगी। हालांकि Xiaomi ने इस महीने के अंत में लॉन्च की पुष्टि की है, लेकिन सटीक तारीख की घोषणा अभी बाकी है। इस लाइनअप में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max मॉडल शामिल होने की संभावना है।
Xiaomi 17 Series की बुकिंग शुरू
शाओमी 17 सीरीज के लिए चीन में Xiaomi मॉल के जरिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन फोनों की घोषणा Xiaomi Pad 8 सीरीज के साथ की जाएगी। Xiaomi 17 सीरीज को स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलने के लिए टीज किया गया है। ये नए मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च होने वाले पहले डिवाइस होने की संभावना है।
कंपनी ने हाल ही में Xiaomi 17 Pro मॉडल की 'मैजिक बैक स्क्रीन' को दिखाया था। यह फीचर एक सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में काम करता है और रियर कैमरा मॉड्यूल में इंटीग्रेटेड है। यह कॉल नोटिफिकेशन दिखाता है और म्यूजिक कंट्रोल व स्टॉपवॉच जैसे विजेट चलाता है।
Created On :   20 Sept 2025 4:08 PM IST















