Greater Noida University Case: ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया सुसाइड, मानसिक उत्पीड़न से थी परेशान, प्रदर्शन के बाद 2 टीचर्स सस्पेंड

- ग्रेटर नोएडा में छात्रा ने की आत्महत्या
- सुसाइड नोट में लिखा 2 शिक्षकों का नाम
- यूनिवर्सिटी में जोरदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां नॉलेज पार्क कोतवाली इलाके के शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीडीएस की स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा का शव यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका मिला। छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें 2 टीचर्स का नाम था। बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक उत्पीड़न से परेशान थी। घटना के सामने आते ही छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भारी बवाल के बाद प्रशासन ने 2 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम फौरन मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है ताकि जल्द से जल्द मामले को सुलझाया जा सके।
मानसिक रूप से परेशान थी छात्रा
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। लेटर में लिखा है कि पीसीपी और डेंटल मटेरिल डिपार्टमेंट के दो प्रोफेसर ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर के रखा हुआ था जिसके चलते छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। नोट में लिखा था कि छात्रा को फेक साइन के झूठे आरोप में फंसाया गया था। छात्रा के परिवार और छात्रों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
छात्रों का क्या कहना?
यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि उन पर पढ़ाई का प्रेशर होता है। इसी के साथ प्रोफेसर्स बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव भी डालते हैं। यही वजह थी कि छात्रा परेशान चल रही थी।
एफआईआर दर्ज
छात्रा के परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। फिलहाल यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि हालात नियंत्रण में रहे।
Created On :   19 July 2025 1:29 PM IST