पश्चिम बंगाल: कोलकाता की एक कॉलेज परिसर में महिला से दुष्कर्म का मामला आया सामने, विपक्षी बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

- आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन
- कोर्ट ने 19 जुलाई तक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा
- महिला ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक कॉलेज परिसर में एक महिला से रेप की वारदात का मामला सामने आया है। इसे लेकर एक महिला ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि IIM-C परिसर में एक छात्र ने उसके साथ बलात्कार किया। मामला दर्ज होने के बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी महावीर टोप्पन्नावर उर्फ परमानंद जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीटर पर इसका एक वीडियो भी साझा किया गया है, वीडियो आरोपी को अलीपुर कोर्ट ले जाते समय का है।
कोर्ट ने IIM कोलकाता कथित बलात्कार मामले के आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
IIM कोलकाता में कथित बलात्कार मामले के आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोलकाता पुलिस के मुख्य अभियोजक सौरिन घोषाल ने कहा, "हमने पुलिस हिरासत की मांग की और आरोपी ने ज़मानत की मांग की। उन्होंने तर्क दिया कि यह सहमति से हुआ था। हमने तर्क दिया कि नहीं, प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि अपराध हुआ था और चिकित्सा साक्ष्य पीड़िता के पक्ष में हैं। अदालत ने 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत प्रदान की।
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने IIM कोलकाता में कथित बलात्कार मामले पर कहा, "मां-माटी-मानुष की बात करने वाली मुख्यमंत्री के राज्य से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आते हैं क्योंकि उनके खुद के कार्यकर्ता इन मामलों में शामिल होते हैं... इनको ऊपर से राजनीतिक शय मिलती है इसलिए इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।
Created On :   12 July 2025 7:10 PM IST