यूट्यूब प्रीमियम पर अब 1080पी ऑफलाइन डाउनलोड्स शुरू

1080p offline downloads now on YouTube Premium
यूट्यूब प्रीमियम पर अब 1080पी ऑफलाइन डाउनलोड्स शुरू
यूट्यूब प्रीमियम पर अब 1080पी ऑफलाइन डाउनलोड्स शुरू
हाईलाइट
  • द वर्ज की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि यूट्यूब के आईओएस और एंड्रायड एप्स को अपग्रेडेड रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है
  • और गूगल ने पुष्टि की है कि वह सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए नए अपडेट को धीरे-धीरे जारी करेगी
  • गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब प्रीमियम ने ग्राहकों के लिए 1080पी रेजोल्यूशन के वीडियो ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा
सेन फ्रांसिस्को, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब प्रीमियम ने ग्राहकों के लिए 1080पी रेजोल्यूशन के वीडियो ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा जारी की है, जबकि अब तक इस प्लेटफार्म पर केवल 720पी रेजोल्यूशन में ही वीडियो डाउनलोड किए जा सकते थे।

द वर्ज की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि यूट्यूब के आईओएस और एंड्रायड एप्स को अपग्रेडेड रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है, और गूगल ने पुष्टि की है कि वह सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए नए अपडेट को धीरे-धीरे जारी करेगी।

अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या यूट्यूब ने यह फीचर गैर-प्रीमियम यूजर्स के लिए भी जारी करने की योजना बनाई है।

यूट्यूब प्रीमियम सभी प्रीमियम सेवाओं की तरह ही एक्सक्लूसिव फीचर्स और सुधारों की श्रृंखला के साथ केवल सेवा के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है।

इस सेवा के तहत यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम और गूगल प्ले म्यूजिक सर्विस के तहत एड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाती है।

--आईएएनएस

Created On :   2 Aug 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story