टैबलेट बिजनेस में वापसी कर सकती है एलजी

By - Bhaskar Hindi |15 Sept 2019 1:30 PM IST
टैबलेट बिजनेस में वापसी कर सकती है एलजी
सियोल, 15 सितंबर (आईएएनएस)। टैबलेट बिजनेस के गेम से बाहर जाने के दो साल बाद सियोल की टेक दिग्गज कंपनी एलजी अब अपने जी पैड 5 के साथ वापसी कर सकती है।
सिर्फ एलजी ही दो सालों से टैबलेट गेम से बाहर नहीं हुई है, बल्कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसैट भी वर्तमान समय के हिसाब से बेहद पुराना हो गया है।
जीएसएम एरिना ने शनिवार को कहा कि हलांकि जी पैड 5 और एलएम-टी600, कोड नेम टीएफ10 की चर्चा हर जगह हो रही है।
दक्षिण कोरिया की नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी (आरआरए) की ओर से दूसरे टैबलेट एलएम-टी600 को रेडियो सर्टिफिकेशन मिला है।
Created On :   15 Sept 2019 7:00 PM IST
Next Story