ओप्पो रेनो ऐस 10 अक्टूबर को होगा लांच

Oppo Reno Ace will be launched on October 10
ओप्पो रेनो ऐस 10 अक्टूबर को होगा लांच
ओप्पो रेनो ऐस 10 अक्टूबर को होगा लांच

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने सोमवार को पुष्टि की कि वह अपने अगले फ्लैगशिप उत्पाद ओप्पो रेनो ऐस को चीन में 10 अक्टूबर को लांच करेगी।

समाचार पोर्टल जीएसएमएरेना की रिपोर्ट में कहा गया कि निर्माताओं द्वारा किए गए हाल के एक वेइबो पोस्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में 65 वॉट की फास्ट चार्जिग क्षमता होगी और यह दुनिया का सबसे तेज चार्जिग प्रौद्योगिकी वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

चर्चा है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855प्लस चिपसेट, 12 जीबी रैम, 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज, 4,000 एमएएच की बैटरी होगी तथा यह 5जी को सपोर्ट करेगा।

इस स्मार्टफोन की अन्य विशिष्टताओं की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

ओप्पो ने अगस्त में ओप्पो रेनो2 सीरीज के स्मार्टफोन्स उतारे थे, जिसमें ओप्पो रेनो 2, रेनो 2 एफ और रेनो 2 जेड हैंडसेट शामिल हैं।

Created On :   16 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story