उच्च आयात शुल्क के कारण भारतीय बाजार से दूर टेस्ला : एलन मस्क

Tesla away from Indian market due to high import duty: Elon Musk
उच्च आयात शुल्क के कारण भारतीय बाजार से दूर टेस्ला : एलन मस्क
उच्च आयात शुल्क के कारण भारतीय बाजार से दूर टेस्ला : एलन मस्क
हाईलाइट
  • मस्क ने गुरुवार देर रात एक भारतीय फॉलोअर के ट्वीट के जवाब में कहा
  • मुझे बताया गया है कि आयात शुल्क काफी अधिक है (100 फीसदी तक)
  • यहां तक कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी
  • भारतीय योजनाओं के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर उच्च आयात शुल्क के कारण ही वे भारतीय बाजार से दूर हैं
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय योजनाओं के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर उच्च आयात शुल्क के कारण ही वे भारतीय बाजार से दूर हैं।

मस्क ने गुरुवार देर रात एक भारतीय फॉलोअर के ट्वीट के जवाब में कहा, मुझे बताया गया है कि आयात शुल्क काफी अधिक है (100 फीसदी तक), यहां तक कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी। इसके कारण हमारी कारें पहुंच से बाहर हो जाएंगी।

भारत ने इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर में कटौती की गई है और उसे 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।

लेकिन घरेलू वाहन निर्माताओं को बचाने के लिए सरकार ने आयातित वाहनों पर 125 फीसदी का शुल्क लगा रखा है।

पिछले महीने आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ संवाद के दौरान मस्क ने कहा था कि टेस्ला कारें साल 2020 तक भारतीय सड़कों पर दिखेंगी।

--आईएएनएस

Created On :   2 Aug 2019 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story