युद्ध: इजराइल और हमास युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री,सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर अमेरिका ने की कार्रवाई

इजराइल और हमास युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री,सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर अमेरिका ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास युद्ध के बीच अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। अमेरिका ने सीरिया में शुक्रवार सुबह ईरान समर्थिक आतंकी संगठन पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ईरान समर्थित इन आतंकी संगठनों ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने ये कार्रवाई इसी के विरोध में की है।

अमेरिकी रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) लॉयड जे. ऑस्टिन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो मिलिशिया ठिकानों पर कार्रवाई की है, ये संगठन ईरान के इस्लामिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की सहायता करते हैं। इन आतंकी संगठनों ने बीते दिनों अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे।

Created On :   27 Oct 2023 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story