Australia Terror Attack: सिडनी टेरर अटैक में मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 16, बाप-बेटे ने दिया हमले को अंजाम, जानें लेटेस्ट अपडेट

सिडनी टेरर अटैक में मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 16, बाप-बेटे ने दिया हमले को अंजाम, जानें लेटेस्ट अपडेट
ऑस्ट्रेलिया टेरर अटैक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बीच पर हुई गोलीबारी में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है। पुलिस के मुताबिक, एक बाप-बेटे ने रविवार को इस हमले को अंजाम दिया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए हमले में मरने वालों के आंकड़े में इजाफा हुआ है। मृतकों की संख्या 10 से 16 तक पहुंच गई है। न्यूज रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, त्योहार मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को एक पिता और बेटे ने अंजाम दिया था। हालांकि, दो में से एक हमलावर की रविवार को मौके पर ही मौत हो गई थी।

यहूदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बताया जा रहा है कि एक 50 वर्षीय पिता ने अपने 24 साल के बेटे संग मिल कर हमला किया। यह गोलीबारी उस वक्त हुई जब लोग यहूदी पर्व हनुक्का मनाने के लिए जुटे थे। पिता की कल मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य हमलावर गंभीर रूप से घायल है। उसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया है। इसी के साथ वह पुलिस हिरासत में भी है। इस अटैक में 16 लोगों की मौत और करीब 42 लोगों के जख्मी होने की जानकारी है।

यह भी पढ़े -गॉन विद द विंड प्रीमियर ने रचा था इतिहास, इसी फिल्म के लिए पहली बार अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

पीएम ने जाहिर किया शोक

इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बोंडी के दृश्य चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं। मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) प्रीमियर से बात की है। हम NSW पुलिस के साथ काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, हम आगे अपडेट देंगे। मैं आस-पास के लोगों से NSW पुलिस की जानकारी फॉलो करने का आग्रह करता हूं।" यह भी पढ़े -सिंहावलोकन 2025 राजनीतिक उथल-पुथल का साल, वक्फ से लेकर वंदे मातरम तक उठे सवाल

Created On :   15 Dec 2025 9:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story