बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना: लंदन तक पहुंची विद्रोह की लहर, भारतीयों के प्रदर्शन में घुसे खालिस्तानी समर्थक, पड़ोसी मुल्क के समर्थन में लगाए नारे

लंदन तक पहुंची विद्रोह की लहर, भारतीयों के प्रदर्शन में घुसे खालिस्तानी समर्थक, पड़ोसी मुल्क के समर्थन में लगाए नारे
भारतीयों ने लंदन स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस प्रोटेस्ट के बीच खालिस्तानी समर्थक गुस आए और बांग्लादेश के समर्थन में नारेबाजी की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की आग भारत के बाद इंग्लैंड तक पहुंच गई है। लंदन स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भारतीयों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि यह प्रोटेस्ट इतना शांतिपूर्ण नहीं रहा क्योंकि भीड़ में करीब 5 खालिस्तानी समर्थक गुस आए और बांग्लादेश का समर्थन करने लगे। उनके हाथों में झंडे और मुंह पर नारे थे। इससे इलाके में माहौल थोड़ा गर्म हो गया।

'हिंदू के लिए न्याय' के नारे

भारतीयों ने हाथों में 'जस्टिस फॉर हिंदू' के जोरदार नारे लगाए। बस इतना ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार शोनार बांग्ला' भी बजाया। इस बीच कुछ लोग आए और पीले रंग का खालिस्तान का झंडा लहराने लगे।

यह भी पढ़े -माइक्रोसॉफ्ट, गूगल समेत दिग्गज अमेरिकी कंपनियां भारत के टेक सेक्टर पर पानी की तरह बहा रही पैसा अमेरिकी मीडिया

भारत में विरोध की लहर

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के खिलाफ भारत में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई दिनों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे अन्य हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में लोगों ने अपनी आवाज उठाई है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में सही कदम उठाने की भी मांग की है।

मालूम हो कि, बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बेहरमी से हत्या की जा रही है। बीते दिन कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदू के घर में आग लगा दी थी जिसमें पालतू जानवरों झुलस गए। इससे पहले 19 दिसंबर को लक्ष्मीपुर सदर में एक घर को जला दिया था। एक 7 वर्षीय मासूम की झुलस कर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Created On :   28 Dec 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story