ईरान में प्रदर्शनकारियों की भयावह तस्वीरें: तेहरान की सड़कों पर दर्दनाक मंजर, अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, हर तरफ नजर आ रहे ताबूत

तेहरान की सड़कों पर दर्दनाक मंजर, अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, हर तरफ नजर आ रहे ताबूत
ईरान में आए दिन महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। इस बीच, मरने वालों लोगों का भी एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है।

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में आए दिन महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। इस बीच, मरने वालों लोगों का भी एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है। बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान 544 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, 10 हजार से ज्यादा हिरासत में है। मरने वालों में सुरक्षा बलों के सैनिक भी शामिल है। जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें दफनाने के लिए ले जाया जा रहा है। जिसका नजारा राजधानी तेहरान की सड़कों पर दर्दनाक भरा दिखाई दे रहा है। हर तरफ ताबूत ही ताबूत नजर आ रहे हैं, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है।

अपनों के शवों को कंधे पर उठाते हुए लोग

तेहरान की सड़कों से भयावह करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। नागरिक अपनों के शवों को ताबूत में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और प्रदर्शन में जान गंवाने वालों के लिए अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। वे अपनो के शवों को कंधे पर उठाते हुए सदस्यों का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि न्याय की गुहार भी लगा रहे हैं। ऐसी तस्वीरें देश की आम जनता की पीड़ा और उनके साहस को बयां करती हुई दिखाई दे रही है।

प्रदर्शन पर दुनियाभर की नजर टिकी

ईरान के विरोध प्रदर्शन पर दुनियाभर की नजर टिकी हुई हैं। जो वहां की अंदरूनी राजनीति और मानवाधिकारों की स्थिति की ओर आकर्षित किया हुआ है। इस मामले में सरकार की कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों की हिम्मत के बीच जो संघर्ष जारी है। इससे ईरान के भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। अब आने वाले समय में यह देखना होगा कि यह आंदोलन की तरफ मुड़ता है।

राजधानी के फॉरेंसिक सेंटर के बाहर बॉडी बैग

राजधानी काहरिजाक फोरेंसिक मेडिकल सेंटर के बाहर की एक दर्दनाक दस्वीर सामने आई है, जहां पर कई शवों को बॉडी बैग में बंद करके जमीन पर रखा गया है। वही पर लोग खड़े होकर स्थिति का अंदाजा लगा रहे थे। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के बीच जुबानी हमले जारी है। ट्रंप लगातार प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान दे रहे हैं कि अगर उनपर सरकार कोई कार्रवाई करती है तो इस बीच वॉशिंगटन कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है।

Created On :   12 Jan 2026 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story