इटली ने कोविड-19 टीके के आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Italy signs supply contract for Kovid-19 vaccine
इटली ने कोविड-19 टीके के आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
इटली ने कोविड-19 टीके के आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 13 जून को इटली के स्वास्थ्य मंत्री स्पर्नाजा ने कहा कि उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एस्ट्राजेनेका कंपनी के बीच 40 करोड़ कोविड-19 टीके के आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

स्पर्नाजा के अनुसार, टीका ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधान दल द्वारा बनाया गया है। इटली के उद्यम भी टीका के अनुसंधान व उत्पादन के चरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। जानकारी के अनुसार यह टीका प्रयोगात्मक चरण में प्रवेश कर गया है। इस वर्ष के अंत में इसका उत्पादन करने की संभावना होगी।

स्पर्नाजा ने बल देकर कहा कि टीका कोविड-19 की रोकथाम करने का अंतिम समाधान है जो एक वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनना चाहिये।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   15 Jun 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story