Apple ने लॉन्च की iphone 17 सीरिज: पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी बैकअप और कैमरा अपग्रेड के साथ मिलेंगे AI के कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत

पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी बैकअप और कैमरा अपग्रेड के साथ मिलेंगे AI के कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत
  • ऐपल ने लॉन्च की आईफोन 17 सीरिज
  • पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी बैकअप समेत कई शानदार फीचर्स
  • जानें फीचर्स और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐपल ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार नए फोन्स लॉन्च किए हैं। इसमें पहला मॉडल आईफोन 17 है। एप्पल ने आईफोन में ब्लैक, वॉइट लैवेंडर समेत कुल 5 कलर ऑप्शन दिए हैं। इस बार आईफोन में एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में पीक ब्राइटनेस 3000 Nits रहेगी।

आईफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सिरेमिक शिल्ड 2 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, आईफोन 17 में A19 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन की दुनिया में यह अब तक का सबसे पावरफुल बेस मॉडल होने वाला है। इस प्रोसेसर में पहले के मॉडल्स की तुलना में शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। साथ फोन की बैटरी लाइफ भी पहले के मुताबिक बढ़िया रहेगी।

जानें आईफोन 17 के शानदार फीचर्स

आईफोन 17 ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 48MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा भी 48MP का है। इस बार कंपनी ने कैमरा में AI फीचर्स दिया है। इससे ग्रुप सेल्फी में ऑटेमेटिक स्विच कर सकता है। इसके अलावा फ्रेंट कैमरा में स्टेबलाइजेशन को बेहतर किया गया है। आईफोन 17 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका बेस वेरिएंट 256GB के साथ आएगा। इसमें एक्शन बटन दिया गया है।

आईफोन 17 Air के फीचर्स

ऐपल ने आईफोन 17 Air को लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट को हटा दिया है। आईफोन Air एपल का अब तक का सबसे पतला फोन है। यह फोन 5.6mm मोटा है। फोन के फ्रंट और बेक साइड में सिरेमिक शिल्ड दी गई है। आईफोन Air चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें A19 प्रो प्रोसेसर दिया गया है।

ऐपल ने अपने इन-हाउस मॉडल में C3x को भी लॉन्च किया है। फोन में सिंगल रियर कैमरा 48MP का दिया गया है। यह फोन दो कैमरा की तरह काम करता है। इसके अलावा आईफोन 17 Air में केवल eSIM का ऑपशन दिया गया है। इसका मतलब फोन में फिजिकल सिम का उपयोग नहीं हो पाएगा।

आईफोन 17 Air एडॉप्टिव पावर मोड के साथ आता है। इसकी मदद से फोन की बेटरी लाइफ बेहतर होगी। इस फीचर की मदद से सिर्फ सिंगल चार्ज में फोन को पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

iphone Pro और Pro Max के फीचर्स

ऐपल ने आईफोन 17 प्रो में नई डिजाइन दी है। इस बार आईफोन के प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम की जगह एलुमिनियम का इस्तेमला किया है। इसके अलावा फोन में बड़ी बैटरी दी गई है। प्रो मॉडल्स A19 Pro दिया गया है। एपल का दावा है कि यह फोन पिछले वर्जन की तुलना में 40 प्रतिशत बेतहर परफॉर्मेंस देगा।

प्रो सीरिज में A19 प्रो चीप सेट होने से आप कई घंटों तक गेंमिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन में Unibody डिजाइन दिया गया है। ऐपल का दावा है कि इस फोन में अब तक की सबसे बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलने वाली है।

कैमरा की बात करें तो प्रो और प्रो मैक्स में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस बार फोन में 48MP + 48MP + 48MP के ट्रिपल रियर कैमर दिया गया। आईफोन 17 Pro में 6.3inch का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि आईफोन 17 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले दिया गया है।

iphone 17 सीरिज की कितनी रहेगी कीमत

ऐपल ने आईफोन 17 को 799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका मतलब ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि, आईफोन 17 Air को शुरुआती कीमत 899 डॉलर से लॉन्च किया गया है। वहीं, आईफोन Pro को 1099 और Pro Max को 1199 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Created On :   9 Sept 2025 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story